सुरभि न्यूज़
मंडी, 01 फरवरी
नशा माफियाओं के खिलाफ प्रदेश पुलिस द्वारा चलाये अभियान के तहत मंडी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर की टीम मुख्य आरक्षी भानु प्रताप की अगुवाई में वाहनों की चेकिंग के लिए भ्योली चौक पर नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस ने कुल्लू की तरफ से आ रही महिंद्रा पिकअप (एचपी 74 ए 3108) को चैकिंग के लिए रोका। गाडी में दो युवक सवार थे जो पुलिस को देख कर घबरा गए। शक के आधार पर जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो युवकों से 144 ग्राम चरस बरामद की।
युवकों की पहचान सुनील कुमार गांव खरवाड़ तहसील भोरंज 31वर्षीय, अमित कुमार गांव खरवाड़, तहसील भोरंज 22 वर्षीय व पंकज कुमार गांव कोटलू, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर 22 वर्षीय के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने युवकों की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।