मंडी के तत्तापानी में राशन से भरी पिकअप पलटी, चालक की मौके पर मौत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
करसोग, मंडी

शुक्रवार सुबह जिला के करसोग उपमंडल के तहत तत्तापानी में राशन से भरी एक गाड़ी पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

करसोग की डीएसपी गीतांजलि ठाकुर बताया कि शुक्रवार सुबह शिमला-करसोग हाईवे पर तत्तापानी में एक पिकअप गाड़ी नंबर एचपी30बी-0451
अचानक बीच सड़क पलट गई।

बताया कि यह गाड़ी शिमला से करसोग की तरफ राशन लेकर आ रही थी कि तत्तापानी के पास बाइपास पर गाड़ी पलटी गई।

इस दौरान चालक गाड़ी के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृत्तक की पहचान 32 वर्षीय ईश्वरदास पुत्र रोशन लाल निवासी गांव मैगली तहसील करसोग जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके
जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *