सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 10 मार्च
एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ टीम वर्क की भावना विकसित करने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में सेवा भावना को भी एक अहम हिस्सा बनाने पर बल दिया। एसडीएम आज राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, कार्यकारी प्राचार्य डॉ. प्रकाश चौहान भी मौजूद रहे।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्कूलों व कॉलेजों में विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ सेवा भावना को जागृत करने में महत्वपूर्ण कार्य करती है। एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में अनुशासन एवं टीम वर्क के महत्व को भी जानने का अवसर मिलता है। उन्होने विद्यार्थियों से जीवन में सेवा भावना को भी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनाने पर बल दिया ताकि समाज में जरूरतमंद लोगों की सेवा में वे अग्रणी रह सकें।
इससे पहले कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. प्रकाश चंद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा कॉलेज में चल रही एनएसएस गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।
एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. श्रवण ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।
इस बीच एनएसएस स्वयं सेवकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इस मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, कार्यकारी प्राचार्य डॉ. प्रकाश चौहान के अतिरिक्त कॉलेज के अन्य प्राध्यापक मौजूद रहै।