लघु शिवरात्रि मेले का निमंत्रण देने एसडीएम जोगिन्दर नगर पहुंचे देव श्री पशाकोट के द्वार 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

जोगिन्दर नगर
उप मंडलीय अधिकारी जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा आज पहाड़ी बजीर व चौहारघाटी के अराध्य देव श्री पशाकोट को निमंत्रण देने के लिए उनके भंडार गृह मंठी बजगाण पहुंचे।

उन्होने देव श्री पशाकोट के चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया तथा आगामी 1-5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य लघु शिवरात्रि मेले में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया।

फोटो -साभार

जिसे देव श्री पशाकोट जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए अपना आशीर्वाद दिया है। इस बीच मंदिर प्रबंधकों ने एसडीएम व उनके साथ उपस्थित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को देव श्री पशाकोट का आशीर्वाद स्वरूप चादर भेंट कर सम्मानित भी किया।

इसके बाद एसडीएम ने देव श्री पशाकोट का प्रसाद भी ग्रहण किया। गौरतलब है कि जोगिन्दर नगर का ऐतिहासिक व प्राचीन मेले का शुभांरभ देव श्री हुरंग नारायण व देव श्री पशाकोट के आगमन से ही शुरू होता है।

फोटो – साभार

इस मेले में एक सौ से अधिक देवी देवता अपना आशीर्वाद देने के लिए जोगिन्दर नगर पहुंचते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, एपीआरओ राजेश जसवाल, वरिष्ठ सहायक संजीव ठाकुर, ओम प्रकाश व देव राज भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *