सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
द्रंग विधान सभा क्षेत्र की बरोट पंचायत के अंतर्गत बार्ड -2 की वार्ड सदस्य अंजली देवी स्वास्थय ठीक न रहने के चलते अपने पद से उच्चाधिकारियों को इस्तीफा सौंप चुकी है। जिसके चलते सरकार के आदेशानुसार इस बार्ड सदस्य के पद को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार से नामांकन पत्र मांगे जा रहे हैं। चुनाव के लिए तैनात सहायक रिटर्निंग अधिकारी वीरभद्र सिंह ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों के नामांकन भरने की 13 अप्रैल से शुरू हुए हैं जो 18 अप्रैल तक जारी रहेगे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के नामांकन पत्र पंचायत कार्यालय बरोट में भरे जा रहे हैं। वीरभद्र सिंह ने बताया कि इस बार्ड के लिए 13 से 17 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे तक किसी भी उम्मीदवारों ने नामांकन नहीं भरा है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार नामांकन 18 अप्रैल को अंतिम दिन भी भर सकते है।