सुरभि न्यूज़
कुल्लूजिला कुल्लू के शमशी निवासी डॉ विजय भाईरमा को इंटक का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।उल्लेखनीय है कि डॉ विजय भाईरमा गोवा के राज्यपाल के स्वास्थ्य सलाहकार के पद पर भी रह चुके हैं और शमशी में वह कुल्लू हर्बल के नाम से एक उद्योग का संचालन भी करते हैं। डॉ विजय ने अपनी नियुक्ति पर इंटक के राष्ट्रीय संगठन का आभार प्रकट किया है।
कुल्लूजिला कुल्लू के शमशी निवासी डॉ विजय भाईरमा को इंटक का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।उल्लेखनीय है कि डॉ विजय भाईरमा गोवा के राज्यपाल के स्वास्थ्य सलाहकार के पद पर भी रह चुके हैं और शमशी में वह कुल्लू हर्बल के नाम से एक उद्योग का संचालन भी करते हैं। डॉ विजय ने अपनी नियुक्ति पर इंटक के राष्ट्रीय संगठन का आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि वह हिमाचल सरकार के साथ असंगठित कामगारों के हितों की पैरवी करेंगे। इसके साथ ही उनके भविष्य को सुरक्षित बनाए रखने के लिए सरकार से उनके लिए नीति बनाने का भी आग्रह किया जाएगा। ताकि असंगठित कामगार अपने को असुरक्षित महसूस न करें।
उन्होंने कहा कि खास तौर पर हिमाचल प्रदेश में चल रहे उद्योगों में कार्यशील माहौल पैदा किया जाएग जिसके तहत उद्योग संचालकों और कामगारों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बनाते हुए दोनों के हितों को मजबूत किया जाएगा।
ताकि दोनों पक्षों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े और हिमाचल प्रदेश में आने वाले उद्योग संचालकों को भी बेहतर माहौल मिले।