सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू।
जन्नत रिकॉर्ड स्टूडियो के वेनर तले रिलीज वीडियो एल्बम रुतबा का विमोचन मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गॉड ने किया। भुवनेश्वर गॉड ने रुतबा वीडियो एल्बम में कार्य करने वाले सभी कलाकारों को बधाई दी और हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन भी किया।
विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि जन्नत रिकॉर्ड्स हिमाचली और कुलवी संस्कृति को संजोए रखे हुए हैं। जन्नत रिकॉर्ड्स के एमडी और कुल्लू जिला के प्रसिद्ध मॉडल इंदर ठाकुर ने बताया कि रुतबा वीडियो एल्बम में सभी बहुत अच्छे गाने हैं।
इस एल्बम में पुरुष मॉडल कलाकार की भूमिका में उन्होंने स्वयं काम किया है और उनके साथ सहयोगी कलाकार के रूप में बबलू वॉवी, राकेश डोगरा, सुरेश सुर, अमित भट्ट, मुकेश दत्ता और महिला मॉडल के तौर पर दिव्या नेगी, नीलम डोगरा, चीनू पूजा, पलक चौहान, रजना रावत व मानस गुलाटी ने काम किया है।
उन्होंने कहा हिमाचली लोक गायक बबलू बॉबी द्वारा इस एल्बम में चल जाना हिल स्टेशन,फोन रहु केरदा, नहीं सुनदी, खर्चा दस सिलाई रा दर्जनेयी, ठाणे दरनी दिल चोरी हो गया, उनसे नजरें मिला के लोक गीतों में आवाज दी है।
इंदर ठाकुर ने कहा कि जन्नत रिकॉर्ड के वेनर तले रुतबा वीडियो एल्बम लोगों ने वेहद पसंद किया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी जन्नत रिकॉर्ड के वेनर तले दर्जनों वीडियो एल्बम यूट्यूब पर लांच कर चुके है जिनको लाखों लोगों ने पसंद किया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि रुतबा एल्बम को भी इसी तरह श्रोता एवम दर्शक प्रेमी प्यार देंगे। इस मौके पर उनके साथ होटलीयर एसोसेशन उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर भी मौजूद रहे।