कुल्लू जिला के आनी में खंड पंचायत विकास योजना को लेकर बैठक आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

सी आर शर्मा, आनी

पंचायत समिति सभागार आनी में गुरुवार को खंड पंचायत विकास योजना वर्ष 2023-24 के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर ने की। बैठक में समिति सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व बैंक प्रबंधकों ने भाग लिया।

बैठक में खंड पंचायत विकास योजना वर्ष 2023-24 के तहत होने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा खंड पंचायत विकास योजना के लिए 9  थीमो को शामिल किया गया है जिसमें  गरीबी मुक्त व उन्नत आजीविका पंचायत. स्वस्थ पंचायत. वाल हितैषी पंचायत. जल पर्याप्त पंचायत. स्वच्छ एव्ं हरित पंचायत. पंचायत में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा. सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत. सुशासन वाली पंचायत तथा महिला हितैषी पंचायत आदि थीम शामिल हैं जिनके क्रियान्वयन  के लिए बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।

बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर ने इस योजना के तहत लाईन विभाग के सभी अधिकारियों से आहवाहन किया कि वे अपने अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक डेटा इस योजना को सुचारु रूप बनाने हेतू उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों के सामाजिक व आर्थिक विकास के साथ साथ बीडीसी की खंड पंचायत विकास योजना के अंतर्गत पंचायतों को आत्मनिर्भर व सक्षम किया जा सके।

इस योजना को बनाने के लिए बैठक में सेक्टरल बर्किंग ग्रुप का गठन भी किया गया. जिसमें समिति सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया। जो खंड पंचायत विकास योजना क्रियान्वयन के लिए समय समय पर अपना बहुमुल्य योगदान बीडीसी आनी को प्रदान करेंगे।

बैठक में बीडीसी अध्यक्षा बिजय कंवर के साथ पंचायत निरीक्षक पूर्ण शर्मा. उप निरीक्षक मुकुंद शर्मा. एसडीओ बीएस ठाकुर. सीडीपीओ ईन्द्र सिंह गर्ग. प्रबंधक पीएनबी रमेश सागर. प्रधान विनोद ठाकुर, जालप राम ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायतों के  प्रधान  व समिति सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *