सुरभि न्यूज़
बंजार
बंजार उपमंडल के खंड शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलाच में निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत पलाहच के उप प्रधान मोती राम ने शिरकत की जबकि विशेष अतिथि के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलाहच के वाईस प्रिंसिपल तेजा सिंह ठाकुर व BRC बंजार घनश्याम ठाकुरउपस्थित रहे।
निपुण मेले में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह तथा सभी अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मेले का मुख्य आकर्षण मेले में लगाए गए विभिन्न हस्त निर्मित वस्तुयों के स्टाल रहे।
मेले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 निपुण हिमाचल ई-संवाद पर विशेष चर्चा की गई। महिलाओं की प्रश्नोत्तरी तथा अन्य गतिविधियां भी मेले मुख्य आकर्षण रहे।
उप प्रधान मोती राम ने कहा कि मिड डे मील में बच्चों को पौष्टिक भोजन मिल रहा है जबकि प्रधान विद्यालय प्रवंधन कमेटी केहर सिंह ठाकुर ने कहाकि विद्यालय प्रवंधन कमेटी और अविभावकों की सहभागिता से बच्चों की शिक्षा में वेहतर सुधार हो रहा है।