सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रात:कालीन सत्र में 6 बजे पाठशाला परिसर में अध्यापक गोविन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में आनी कस्बे के विद्यार्थियों तथा सभी अध्यापकों ने योग क्रियाएं की तथा प्रवक्ता नरेश ठाकुर की अगुवाई में एनएसएस के 20 विद्यार्थी उपमंडल स्तरीय योगाभ्यास में सम्मिलित हुए।
दोपहर के सत्र में पाठशाला में सतीश शर्मा तहसील कल्याण अधिकारी ने बतौर स्रोत व्यक्ति भाग लिया । उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा योग को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करने की अपील की। प्रधानाचार्य अमर चौहान ने स्रोत व्यक्ति का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों से मोबाइल तथा जंक फूड के प्रति आकर्षण के स्थान पर शारीरिक तथा योग क्रियाओं में भाग लेने का आवाहन किया।
इस अवसर पर योग तथा नशा निवारण पर भाषण प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में हितेश शर्मा प्रथम, शिवानी ठाकुर द्वितीय तथा शिवानी शर्मा तृतीय रहे।
पाठशाला में इस अवसर पर हिमाचल विधानसभा बाल सत्र में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाली पाठशाला की छात्रा रुहानिका वर्मा को प्रधानाचार्य अमर चौहान तथा स्टाफ द्वारा टोपी ,बैज तथा फूलमालाओं द्वारा सम्मानित किया गया।
रुहानिका ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों से कठिन परिश्रम तथा गलत आदतों से दूर रहने का अनुरोध किया। रुहानिका ने अपनी उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य अमर चौहान, मार्गदर्शक अध्यापक प्रवक्ता कुन्दन शर्मा, धर्म सिंह वर्मा सहित सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।