सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 4 जुलाई
मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज भुंतर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (लाडा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए भुंतर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायत प्रधानों से आग्रह किया कि वे लाडा के तहत जारी राशि का सही प्रकार से उपयोग सुनिश्चित बनाएं।
अपनी अपनी पंचायत में एक ऐसा आधारभूत ढांचा तैयार करें जिससे क्षेत्र के सभी लोग लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि भुंतर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों के लिए लाडा के अंतर्गत 90 करोड़ पांच लाख की राशी मंज़ूर की गई है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई भी कमी नहीं है परंतु स्वीकृत राशि का सही प्रकार से सदुपयोग किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। निकट भविष्य मे भून्तर में मिनी सचिवालय भवन का निर्माण किया जायेगा जहाँ एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय को स्थापित किया जायेगा।
सीपीएस ने कहा कि लाडा के तहत किए जाने वाले विकास कार्य के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जहां ऐसे प्रस्ताव पास किए जाएं जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मलाणा को रोपवे से जोड़ा जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को इस बारे प्राक्कलन तैयार कर नवार्ड को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के तहत बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए बाढ़ संभावित क्षेत्र भुंतर में तटीकरण के लिए 8 करोड रुपए तथा पीरडी में तटीकरण के लिए 3 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिया पुल, हथिथान तथा कसोल में भी बाढ़ संभावित क्षेत्र का तटीकरण का शीघ्र ही प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। विकासखंड भुंतर के तहत जिन ग्राम पंचायतों के अपने पंचायत भवन नहीं है वह भूमि का चयन कर शीघ्र पंचायत भवन का निर्माण का प्रस्ताव खंड विकास कार्यालय भेजें ताकि इन पंचायतों के अपने भवन का निर्माण किया जा सके।
उन्होंने कुल्लू विकासखंड के तहत जिन पंचायतों को अभी तक लाडा के तहत राशि नहीं मिल रही है उन्हें राशी जारी करने पर शीघ्र विचार करने का भी आश्वासन दिया।