मंडी
उन्होंने बताया कि फिलहाल मंडी-पंडोह के बीच वाहनों को थोड़े-थोड़े समय के बीच में एक तरफा छोड़ा जा रहा है, ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो।
सागर चंद्र की जानकारी के अनुसार अभी तक खास तौर पर मंडी से पंडोह के बीच में नेशनल हाईवे को दो तरफा वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खोला गया है। क्योंकि अनेक स्थानों पर पहाड़ से भारी मलबा व चटानें सड़क में गिरी है। जिन्हें हटाने में काफी वक्त लगेगा।
उन्होंने बताया कि लगभग 1 सप्ताह का समय इस मलबे को हटाने में लग सकता है। तब तक वाहनों की आवाजाही एक तरफा ही रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह है कि वह यातायात नियमों का पालन करते हुए जाम की स्थिति पैदा न करें।
कहा कि पुलिस द्वारा निर्धारित व्यवस्था के मुताबिक ही वाहनों की आवाजाही करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वाया कटौला हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। लोग इस मार्ग से भी आवाजाही कर सकते हैं।