जोगिन्दर नगर एसडीएम ने बान व देवदार का पौधा रोपकर किया पौध रोपण अभियान का शुभारंभ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
जोगिन्दर नगर, 26 जुलाई

एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत गुम्मा के जनवान में बान व देवदार का पौधा रोपकर पौध रोपण अभियान का शुभारंभ किया। वन विभाग द्वारा जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जायका) के माध्यम से हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन और आजीविका सुधार परियोजना के तहत ग्राम वन विकास समिति जनवान द्वारा इस पौध रोपण अभियान की शुरूआत की गई है। आने वाले समय में ग्राम वन विकास समिति जनवान पांच हेक्टेयर वन भूमि में लगभग 55 सौ पौधे रोपित करेगी।

इस मौके पर एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के पौध रोपण अभियानों के माध्यम से न केवल क्षेत्र के हरित आवरण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी भी सुनिश्चित होती है। उन्होने ग्राम वन विकास समितियों के माध्यम से जीविकोर्पाजन की दृष्टि से भी पौध रोपण करने पर बल दिया। इस तरह प्रयासों न केवल स्थानीय लोगों की जनभागीदारी बढ़ेगी बल्कि वनों के संरक्षण में भी स्थानीय लोग अहम भूमिका निभा सकते हैं।

वन मंडलाधिकारी जोगिन्दर नगर कमल भारती ने बताया कि जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग एजेन्सी (जायका) के माध्यम ग्राम वन विकास समिति जनवान के माध्यम से ही गत वर्ष 5 हेक्टेयर वन भूमि में लगभग 55 सौ पौधे रोपित किये जा चुके हैं तथा इस वर्ष भी पांच हेक्टेयर भूमि में 55 सौ ओर पौधों को रोपित किया जा रहा है। ग्राम वन विकास समिति जनवान गुम्मा के माध्यम से 10 हेक्टेयर भूमि में बान, देवदार, आंवला, अनार व दाडू के पौधों को रोपित किया जा रहा है। जिनमें से पांच हेक्टेयर भूमि पर पिछले वर्ष पौध रोपण किया जा चुका है। इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत गुम्मा रूमा देवी, ग्राम वन विकास समिति जनवान के अध्यक्ष राम सिंह सहित समिति के अन्य सदस्यगण, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *