पंडित संतराम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में सविंधान दिवस तथा मतदाता जागरूकता पर आयोजित किया कार्यक्रम                                 

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

बैजनाथ, कांगड़ा

पंडित संतराम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग तथा  इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा सविंधान दिवस तथा मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसका उद्देश्य भारतीय संविधान तथा लोकतंत्र में मतदान का महत्व के बारे में छात्रों को जागरूक करना था।

कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य  मेजर प्रोफेसर राजकुमार पठानिया ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।

छात्रों को संविधान की जानकारी देते हुए उन्होंने उनके मूल अधिकारों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ पवन कुमार ने सविंधान पर एक विशेष व्याख्यान दिया जिसमे उन्होंने सविंधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, आदर्शों, सिद्धांतों, उद्देश्यों  के बारे में छात्रों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर भाषण, पोस्टर मेकिंग तथा नारा लेखन कविता के माध्यम से सविंधान के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया।

महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अर्चना, प्रो. सुलक्षणा, प्रो. यशपाल, प्रो. रेनू तथा प्रो.सुनीता  इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा छात्रों व शिक्षको को संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर संविधान के वर्णित नियम पर चलने का संकल्प व शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में साक्षी, काजल, प्रियंका, सुरभि, पलक, राखी, साहिबा, रजत, साक्षी,  प्रियंका, रमेश तथा अक्षय छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *