जिला बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्वाल मुठाणी में आयोजित एनएसएस का विशेष शिविर सम्पन्न

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

बिलासपुर 

जिला बिलासपुर के अन्तर्गत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्वाल मुठाणी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन . एस .एस . ) का सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न हो गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर बारे जानकारी देते हुये स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखदेव रत्न ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान सीता राम ठाकुर ने सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन से किया।

शिविर के दौरान स्वंयसेवी प्रभातफेरी, प्रार्थना, योगासन के बाद अपने- अपने समूहों में निर्धारित दैनिक प्रोजैक्ट कार्य के लिए निकल जाते थे। स्वंयसेवियों ने स्थानीय विद्यालय के प्रांगण, खेल के मैदान, फुलवारियों, पानी की बावड़ियों, रास्तों की सफ़ाई की। प्रतिदिन दोपहर बाद आयोजित बौद्धिक सत्रों में एन . एस . एस . प्रभारियों पूनम मेहता व धर्मेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों व महत्व पर प्रकाश डाला।

हैल्थ एजुकेटर लीला शर्मा  ने ( स्वास्थ्य शिक्षा ), श्यामलाल ( प्रवक्ता राजनीति शास्त्र ) संविधान व योगा , राकेश नड्डा (प्रवक्ता वाणिज्य ) ने बैंकिंग प्रणाली, हरिमन चौधरी ( प्रवक्ता वाणिज्य ) ने नशे के कुप्रभाव,  बी आर . धीमान ( प्रवक्ता कम्प्यूटर ) ने साईबर क्राईम से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सारगर्भित जानकारियाँ स्वंयसेवियों को दी। शिविर के समापन समारोह के मुख्यातिथि मेहर चन्द धीमान (पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत ननांवा ) ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास में ऐसे शिविरों के महत्व पर प्रकाश डाला। सरिता देवी को सर्वश्रेष्ठ छात्रा स्वंयसेवक व गगन को सर्वश्रेष्ठ छात्र स्वंयसेवक चुना गया। मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों ने सभी स्वंयसेवको को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

शिविर के समापन समारोह में स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान सीताराम ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान सोहन लाल, राकेश नड्डा, हरिमन चौधरी, श्यामलाल, धर्मेन्द्र, रविकुमार, बी आर धीमान, विक्रम सिंह, सूरम सिंह, पूनम मेहता, यंजना शर्मा, रक्षा चन्देल, ऊषा, कश्मीरां, प्रवीण कुमार, शेरसिंह, राजेन्द्र, राजीव गौतम, दिलवर तथा मोहित गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *