हिमस्खलन होने के कारण चिनाब नदी का बहाब रुका, चिनाब नदी से सटे गांव के नागरिक बरते सावधानी 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

केलांग, 3 मार्च

जिला लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी होने के कारण ढलानदार पहाड़ी जो गांव जसरथ व जोबरग के बीच में हैं जहां से रूक रुक कर उपर पहाड़ी से हिमस्खलन हो कर चिनाब नदी में गिर रहा है जिससे चिनाब नदी का बहाब रुक गया है। जिला पुलिस प्रशासन सब से निवेदन करता है की चिनाब नदी से सटे गांव जोबरांग, रापे, जसरथ, तड़ंग, थिरोट इत्यादि के नागरिक सावधानी बरते।

पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने जनता से अपील की है जिस तरह से बर्फबारी हो रही है इससे ढलान वाले इलाके व नालों में गलेशियर का खतरा अत्यधिक बड़ चुका है। समस्त जनता से अपील की जाती है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता बेवजह घर से बाहर न निकलें घर पर रहें और सुरक्षित रहें।

उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति जिला पुलिस आप से निवेदन करता है की किसी भी आपातकालीन स्थिति में नजदीकी पुलिस चौकी या थाना में तुरंत सूचना दें।

नीचे दिए गए नंबर पर किसी भी आपातकाल से संबधित सूचना सांझा कर सकते है।

कंट्रोल रूम केलांग: 89880-92298 DDMA केलांग: 94594-61355 पुलिस थाना केलांग: 8988098068 पुलिस थाना उदयपुर: 8988098069 पुलिस चौकी जाहलमाः 8988098073

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *