सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 20 मई
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता को आज एक गाना जारी किया। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत वोटा पान्दे जाणा ओ साथी गाने का आडियो जारी किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्थानीय बोली में तैयार किए इस गाने के माध्यम से जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया है। साथ ही आह्वान किया है कि आगामी 1 जून को सभी मतदाता लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि जो लोग रोजगार की दृष्टि से अपने क्षेत्र से बाहर हैं वे भी 1 जून को अवश्य घर लौटें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित बनाएं। मतदान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी से न केवल जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मत प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि सभी की भागीदारी से हमारा लोकतंत्र ज्यादा सुदृढ़ होगा।
उन्होंने बताया कि इस गाने के बोल व स्वर राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर की संगीत अध्यापिका मृदुला कुमारी ने दिए हैं। इसके अलावा हारमोनियम में पीयूष, ढोलक व तबला में अंशुल तथा कोरस में आयुष, कार्तिक व मोहित ने सहयोग किया है। गाने की रिकॉर्डिंग तथा एडिटिंग तिलक शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता पर आधारित इस गाने को एसडीएम जोगिन्दर नगर के यूट्यूब चैनल में सुना जा सकता है। इसके साथ-साथ इसे एसडीएम जोगिन्दर नगर के फेसबुक पेज व एक्स अकाउंट में भी सुना जा सकता है।
गौरतलब है कि जोगिन्दर नगर प्रशासन इससे पहले भी मतदान जागरूकता को लेकर दो ऑडियो व वीडियो गाने जारी कर चुका है तथा इसी कड़ी में यह तीसरा ऑडियो गाना आज जारी किया है। इस मौके पर तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, एपीआरओ राजेश जसवाल, प्राध्यापिका संगीत मृदुला कुमारी, चुनाव सहायक मोहन सिंह, तिलक शर्मा, पीयूष, अंशुल, आयुष, कार्तिक व मोहित भी मौजूद रहे।