डेढ़ सालों में कुछ भी नहीं किया इसलिए मुद्दों से भाग रही कांग्रेस – जयराम ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

जोगिन्दर नगर, 20

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के द्रंग और जोगिंदरनगर में आयोजित जन सभा में कहा कि डेढ़ साल के कार्यकाल में कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं हैं। इसलिए वह मुद्दों के बजाय इधर उधर की बात कर रही है। प्रदेश के लोग कांग्रेसी के द्वारा प्रदेश की नारी शक्ति, युवाओं, किसानों बागवानों के साथ हुए धोखे को नहीं भूले हैं। आने वाले समय में कांग्रेस को जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं। आपदा के समय केंद्र सरकार ने हिमाचल की सुक्खू सरकार को हज़ारों करोड़ की मदद आपदा प्रभावितों के लिए दी थी। जिससे आपदा में नुक़सान उठाने वालों को राहत मिल सके। लेकिन असली आपदा प्रभावित पटवारी का इंतज़ार कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस के नेताओं के लेटर पैड पर काम करने वालों को बिना एक डंगा गिरे भी लाखों रुपये मिल गए। इस मौक़े पर उनके साथ कंगना रनौत, स्थानीय विधायक, स्थानीय नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। उन्होंने कंगना को भारी से भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि देश के लोग सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हैं। इसलिए नरेन्द्र मोदी को चार सौ से ज़्यादा सीटों के साथ प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। जिसमें हिमाचल भी चार की चार सीटों का सहयोग देने जा रहा है। हमेशा झूठ और गुमराह करने की राजनीति करने वाली कांग्रेस इस बार लोकसभा में चालीस का आँकड़ा भी नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *