सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के मुल्थान में बने 25 मेगावाट हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट लंबाडग के टनल से 10 मई को हुए पानी के रिसाव के कारण मुल्थान बाज़ार में पानी की पाइपें टूटने से पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह बंद पड़ गई थी। जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों ने पाइपों को जोड़कर कुछ एक नलों में पानी की सप्लाई को को चालू कर दिया था मगर कुछ एक स्थानों में नलों में आने वाली पानी की सप्लाई तवाही के लगभग एक सप्ताह बाद भी बंद है क्योंकि जल शक्ति विभाग के पास मौजूदा समय में पानी की पाइपें उपलब्ध नहीं है। मुल्थान पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार उर्फ गुड्डू ने लोगों की इस गभीर समस्या को देखते हुए रब्बड़ की तीन सौ मीटर पाईपें अपने पैसों से खरीदकर दी है। जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों ने छ: जगहों से पाईपें जुड़वा कर पानी के नलों से पानी की सप्लाई को चालू किया गया। जिस पर मुल्थान पंचायत के बार्ड सदस्य निशा देवी और उनके पति राज कुमार सहित मुल्थान बाज़ार के अशोक कुमार, राज कुमार, अम्रर चंद, मल्होत्रा, सुरेश कुमार, चमन लाल तथा भीम सैन व्यापारियों ने संजीव कुमार उर्फ गुड्डू का आभार जताया है। वहीँ प्राजेक्ट के कार्यकारी प्रबंधक डीएस चौहान ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित मुल्थान गाँव के किसानों के नुक्सान कि भरपाई करने के लिए गाँव के किसानों के साथ सहमती जताने के लिए प्रशासन तथा प्रोजेक्ट प्रबंधन के बीच बैठक की जाएगी। प्रशासन, प्रोजेक्ट प्रबंधन तथा गाँव के किसानों की सहमति के बाद लिए गए निर्णय के बाद तय की गई राहत राशि वितरित की जाएगी।