ज़िला स्तरीय तृतीया सोपान शिविर 7 से 11जून तक होगा आयोजित – किशन लाल राणा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, 4 जून

सहायक ज़िला शारीरिक शिक्षा अधिकारी एवं ज़िला सचिव भारत स्काऊट्स एवं गाइड्स कुल्लू किशन लाल राणा नें आयोजित ज़िला कुल्लू की बैठक में कहा कि भारत स्काऊट्स एवं गाइड्स का तृतीय सोपान शिविर का आयोजन 7 जून से 11 जून तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काइस में किया जाएगा। जिसमें ज़िला कुल्लू के विभिन्न सरकारी व निज़ी स्कूलों के स्काऊट्स एवं गाइड्स हिस्सा लेंगे।

मनोहर लाल ठाकुर, एसटीसी(स्काऊट्स) ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तृतीय सोपान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो कि स्काऊट्स एवं गाइड्स के लिये एक टेस्टिंग शिविर होता है। इस शिविर में जो बच्चे उतीर्ण होते हैं वो राज्य पुरस्कार शिविर के लिए चयनित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर को सफल बनाने के लिए आज उपनिदेशक उच्च शिक्षा के कार्यालय में स्काऊट्स अधिकारियों की बैठक की गई जिसमें शिविर को सफल बनाने के लिए रूप रेखा तैयार की गई।

स्काउट विंग के डीओसी नारायण शर्मा एवं गाइड विंग के डीओसी रीना परमार नें उपस्थित सभी अधिकारियों को टेस्टिंग शिविर के टॉपिक वितरित किए।

इस दौरान देव चंद ठाकुर, डीटीसी(स्काऊट्स), शांति देवी, डीटीसी(गाइड्स), अंशुमाला एडीओसी(गाइड्स), हरि चंद, एडीओसी(स्काऊट्स), रूम सिंह, ग्रोथ कॉर्डिनेटर, श्याम चंद, स्काउट मास्टर एवं बीजू रोवर स्काउट लीडर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *