सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में पिछले चार दिनों से चल रही छात्र व छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का विधिवत समापन हो गया है। समापन अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू शिवराम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि और हिमालयन शिक्षा समिति के प्रबंधक निदेशक रफतार ठाकुर ने वशिष्ट अतिथि बतौर शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खेलों के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन को बधाई दी और बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि और वशिष्ट अतिथि ने खेलों के सफल आयोजन के लिए 21-21 हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की। उन्होंने सभी विजेता व उप विजेताओं को बधाई और उन्हें पुरस्कृत किया। समापन समारोह में स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों का मनोरंजन किया।
इससे पूर्व कन्या विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और सफल आयोजन के लिए पूरे जिले भर से आये सभी ब्लॉक की टीम. शिक्षकों का आभार प्रकट किया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं के कैंप प्रभारी शांता कुमार ने बताया कि जिले भर से सात जनों की टीमों ने इस प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। जिसमें आनी, निरमंड, सैंज, बंजार, कुल्लू-1, कुल्लू-2 और नगर जॉन शामिल रहे। प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने बताया कि विजेता टीम अब जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व कर स्टेट में खेलेगी।
छात्र वर्ग के वॉलीबॉल में आनी विजेता जबकि सैंज उप विजेता रहा। कब्बडी में कुल्लू-2 प्रथम जबकि कुल्लू-1 द्वितीय स्थान पर रहा। खो- खो में आनी प्रथम जबकि कुल्लू-2 द्वितीय स्थान पर रहा। बेडमिंटन में आनी प्रथम जबकि निरमंड दूसरे स्थान पर रहा। योगा में आनी प्रथम जबकि कुल्लू-2 दूसरे स्थान पर रहा। सोलो सॉंग में आनी प्रथम जबकि निरमंड और नगर दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप सॉंग में नगर प्रथम जबकि आनी द्वितीय रहा। वन एक्ट प्ले में कुल्लू-1 प्रथम आनी दूसरे स्थान पर रहा। डेकलेमेशन में कुल्लू-2 प्रथम जबकि आनी द्वितीय रहा। फ़ॉक सॉंग में आनी प्रथम जबकि कुल्लू-2 दूसरे स्थान पर रहा। मार्च पास्ट में निरमंड विजेता रहा।
वहीं छात्रा वर्ग की खेलों के वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल्लू-1 प्रथम जबकि निरमंड दूसरे स्थान पर रहा। कब्बडी में आनी प्रथम जबकि निरमंड ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो खो में कुल्लू-2 प्रथम जबकि कुल्लू-1 दूसरे स्थान पर रहा। बेडमिंटन में कुल्लू-1 प्रथम जबकि कुल्लू-2 दूसरे स्थान पर रहा। योगा में निरमंड ने पहला जबकि आनी दूसरे स्थान पर रहा। सोलो सॉंग में आनी प्रथम जबकि नगर दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप सॉंग में आनी प्रथम जबकि कुल्लू-2 दूसरे स्थान पर रहा। वन एक्ट प्ले में कुल्लू-1 प्रथम जबकि आनी दूसरे स्थान पर रहा। डेकलेमेशन में आनी प्रथम जबकि निरमंड ने दूसरे स्थान प्राप्त किया। फॉक डांस में आनी प्रथम जबकि कुल्लू-2 उप विजेता रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उपनिदेशक शिव राम ठाकुर, वरिश्ट अतिथि रफतार ठाकुर हिमालयन शिक्षा समिति के चेयरमैन, मुख्य अध्यापक मनमोहन शर्मा, एस एम सी के अध्यक्ष चमन शर्मा, पप्पू सत्या, रणधीर ठाकुर, जिला खेलकूद महासचिव गिरधारी शर्मा, मंच संचालक देवी सिंह सहित कई गन्ण्ममान्य मौजूद रहे।