सुरभि न्यूज़
बिहाली, लारजी
भारत की नवरत्न जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के पार्वती-।।। पावर स्टेशन, बिहाली, कुल्लू में 26 जनवरी 2025 को देश का 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्तिमय वातावरण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह की शुरूआत पार्बती-।।। पावर स्टेशन प्रमुख प्रकाश चंद द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर की गई। के.औ.सु.बल व हिमपेस्कों के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा वहाँ उपस्थित जनसमूह द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) पार्वती-।।। प्रकाशचंद ने सबसे पहले देश के 76 वें गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही भारत के वीर सेनानियों और संविधान सभा के महानुभावों का आभार व्यक्त किया, जिनके योगदान से भारत, विश्व का सबसे बड़ा गणतन्त्र बना।

इस अवसर पर पावर स्टेशन के शिववांगी प्रेक्षागृह में पावर स्टेशन के कार्मिकों के बच्चों, राजकीय महाविद्यालय सैंज व के.वी सैंज के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया
इस अवसर पर महाप्रबंधक (विद्युत) कवि राजनायक; महाप्रबंधक (सिविल) ए. पणमुगमः महाप्रबंधक (याँ.), रंजीत कुमार महाप्रबंधक (आई.टी.) सुनील कुमार; सहायक कमाण्डेंट के.औ.सु.बल सहित पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व के.औ.सु.बल व हिमपेस्को के जवान सपरिवार उपस्थित हुए।
एनएचपीसी की पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-II ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस।
एनएचपीसी की पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-II ने अपने नगवाईं स्थित कार्यालय में बड़े हर्षोंल्लास से 76वां गणतन्त्र दिवस मनाया। निर्मल सिंह, कार्यपालक निदेशक, परियोजना प्रमुख ने इस अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की। इस दौरान उन्होने परियोजना की सुरक्षा में लगे पूर्व सैनिको द्वारा परेड की सलामी ली। श्री निर्मल सिंह ने सभी कार्मिकों, सुरक्षगार्ड, महिलाओ एवं बच्चों को 76वें गणतन्त्र दिवस पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी । उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान ही भारत की सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़े रखता है।

गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य पर कार्मिकों के बच्चों व परिवार के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे देशभक्ति के समूह गान तथा बच्चों व महिलाओं की एकल प्रस्तुति विशेष रही। कार्यपालक निदेशक महोदय ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए। अंत में रंजीत सिंह, महाप्रबंधक (यांत्रिक) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।