सुरभि न्यूज़
बिलासपुर
सरस्वती विद्या मंदिर कन्या उच्च विद्यालय निहाल बिलासपुर में वार्षिकोत्सव एवं शिशु मेला 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध मूर्तिकार एवं हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित विजयराज उपाध्याय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, अंजना सांख्यान मुख्य वक्ता व सेवानिवृत प्राचाय जीवन बत्रा विशेष रूप से मौजूद रहीं।
सर्वप्रथम मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर रिबन काटकर शिशु मेले का आगाज किया। इस मेले में एसवीएम की 12 व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया जोकि नौनिहालों के जीवन से जुड़ी होने के साथ साथ ज्ञानवर्धक व संस्कारों से परिपूर्ण हैं। विद्यालय अध्यक्ष सुधीर गौतम व प्रबंधक दीप चंद नड्डा ने मुख्यातिथि विजयराज उपाध्याय व कार्यक्रम अध्यक्ष अभिषेक सोनी को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं, स्कूल प्राचार्य रीता वर्मा ने स्कूल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और शैक्षणिक, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में बताया।
इस दौरान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढक़र एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि के साथ कार्यक्रम अध्यक्ष व मुख्य वक्ता ने बच्चों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि विजयराज उपाध्याय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती विद्या मंदिरों में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा शिशु मेले में तैयार वस्तुएं काफी प्रभावितशाली हैं।
साथ ही बच्चों ने काफी बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन व अध्यापक बधाई के पात्र हैं। वहीं, कार्यक्रम अध्यक्ष अभिषेक सोनी व मुख्य वक्ता अंजना सांख्यान ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर अधिवक्ता मनीष ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार अरूण डोगरा व सुनील ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।