सुरभि न्यूज़
नाहन, 31 जनवरी
जिला सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए जिला की एसआईयू टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को 941 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जिला सिरमौर की एसआईयू टीम द्वारा डोम का बाग, हरिपुरधार संगड़ाह मुख्य सड़क के पास मोटरसाइकिल नंबर HP85-2169 पर सवार 2 युवको के कब्जे से 941 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान इशान राणा पुत्र भगत सिंह, निवासी गांव टिक्करी, डाकघर कोरग, तहसील संगड़ाह, जिला सिरमौर, हि.प्र., उम्र 21 वर्ष व राहुल, पुत्र बलबीर सिंह, निवासी ग्राम डागर डाकघर जरवा, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर, हि.प्र., उम्र 24 वर्ष के तौर पर हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना संगड़ाह में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।