Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने शुक्रवार को स्टाफ क्वार्टर के लिए प्रस्तावित एसपी कार्यालय के पास की साइट, सरवरी पार्किंग साइट, बस स्टैंड, एमआरएफ़ साईट तथा टीसीपी कार्यालय साइट का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्टाफ क्वार्टर्स के निर्माण के लिए प्रस्तावित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे के स्थान पर टीसीपी नियमों के अनुसार स्टाफ क्वार्टर भवन बनाने के लिए निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यहां पर टाइप 3 तथा टाइप 2 क्वार्टर्स का निर्माण किया जाएगा ताकि कुल्लू में सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए रहने का उचित प्रावधान किया जा सके।
एमआरएफ़ साईट का निरिक्षण करने के उपरान्त उन्होंने कहा कि कुल्लू के कूड़ा निष्पादन के लिए एक अतिरिक्त साइट भी देखी गई है जब तक यह साइट फाइनल नहीं होती तब तक कूडा निष्पादन के लिए बाहर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू से पीज के लिए दूसरे रोपवे की भी स्वीकृति मिल चुकी है जिसका कार्य भी शुरू हो जाएगा।
उन्होंने सरवरी में प्रस्तावित टैक्सी स्टैंड के लिए भी जल्द से जल्द औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए की यहां से प्रस्तावित रोपवे के लिए लगने वाली भूमि को छोड़कर, अतिरिक्त भूमि पर पार्किंग स्थल विकसित करने के लिए शीघ्र औपचारिकताएं पूरी करें। उपायुक्त ने सरवरी बस स्टैंड के बाहर के क्षेत्र को सौंदर्य करण के लिए भी योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर परिषद नगर नियोजन तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को एसडीम की अध्यक्षता में एक साथ बैठकर इसके लिए एक पुख्ता योजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि इस स्थान को सुंदर स्थान के रूप में विकसित किया जा सके तथा यहां पर आवश्यक सुविधाओं का भी सृजन किया जा सके।
उपायुक्त ने नेहरू पार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद को नेहरू पार्क का सौंदर्यीकरण करके यहां ओपन जिम, बच्चों के लिए स्विमिंग पूल, वॉल पेंटिंग, प्रवेश द्वार तथा प्रवेश द्वार पर कियोस्क लगाकर उसे सुंदर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर बच्चों के लिए झूले इत्यादि लगाने के लिए भी कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, एसडीएम विकास शुक्ला सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।