कुल्लू में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के दस वर्ष पूर्ण होने पर बाइक रैली का किया आयोजन 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 06 फरवरी
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के दस वर्ष पूर्ण होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। लगभग 60 महिला, युवती और किशोरियों ने 30 स्कूटियों में सवार होकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
इस रैली की अगुवाई महिला पुलिस के वीरांगना दस्ते ने की। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने रैली को हरी – झंडी दिखाई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आगामी महिला दिवस तक इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढाओ का प्रचार प्रसार किया जाएगा जिससे प्रसव पूर्व लिंग जांच अधिनियम और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों पर जनता को जागरूक किया जाएगा।
रैली में भाग लेने वाली किशोरियों सौम्या, नीलम और पल्लवी ने कहा कि इस रैली में प्रतिभागी बनकर वे उत्साहित हैं।
सरीवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन
शिमला, 06 फरवरी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से बाल विकास परियोजना ठियोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरीवन के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ ठियोग जगदीश कंवर और सुपरवाइजर ठियोग ब्लॉक और आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करवाया गया।
इस कार्यशाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तृत रूप से अवगत करवाया  गया । इसके अलावा बेटी है अनमोल योजना, शुभ शिक्षा योजना, नारी शक्ति, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना,  मानव तस्करी आदि  के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इसमें 70 लोग एकत्रित हुए।  कार्यक्रम में
प्रतिभा राठौर  प्रोटेक्शन ऑफिसर  जिला बाल संरक्षण इकाई शिमला ने  जानकारी देते हुए दत्तक ग्रहण, फोस्टर केयर स्पॉन्सरशिप, और आफ्टर केयर और सुख आश्रय और चाइल्ड लेबर के बारे में  विस्तृत जानकारी रखी।

इसके साथ ही बबीता मेहता अकाउंट अस्सिटेंट जिला शिमला ने मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर   केंद्र प्रबंधक शिमला भावना कौशल  ने वन स्टॉप सेंटर स्कीम, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, महिला तस्करी के बारे में बताया।।  अंजना चौहान ( चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर  ने चाइल्ड मैरिज एक्ट, पोक्सो एक्ट, चाइल्ड लेबर में  बच्चों के अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा पंचायत सचिव जगदीश शर्मा, डॉ डिंपल घनेट सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *