जोगिंदर नगर के बडोन-बस्सी सड़क मार्ग पर बस चलाने के लिए लोक निर्माण विभाग व एचआरटीसी अधिकारियों से लगाई गुहार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

जोगिंदर नगर, 06 फरवरी

जोगिंदर नगर उपमंडल के नेर घरवासड़ा पंचायत के गांव बाग, पट्टी भलैन्द्रा, भूजडू गांवों का एक प्रतिनिधि मंडल बडोन से बस्सी बाया बाग, पट्टी सड़क की खस्ताहालत सुधारने के लिए तथा नियमित बस लगाने के लिए किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा हिमाचल परिवहन निगम के अधिकारियों से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में जय सिंह, जोगिंदर सिंह, गुरमीत भारद्वाज, जितेंद्र कुमार, शशि शर्मा, सचिन, अनुज, ओम प्रकाश व नवनीत शामिल थे।

इस अवसर पर जय सिंह, जोगिंदर सिंह व गुरमीत भारद्वाज ने बताया कि वे सड़क की दुर्दशा सुधारने और इस पर बस चलाने के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व एचआरटीसी अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसलिए आज कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में पुनः संबंधित अधिकारियों से मिले। उन्होंने कहा कि इन गांव की जनसंख्या लगभग 700-800 के करीब है, जिसमें से 400 से 450 के लगभग व्यक्ति वयस्क हैं। वैसे तो यह सड़क कई वर्ष पुरानी है तथा बस्सी से भूजडू तक यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की हुई है। जिसकी हालत आज की तारीख में बहुत दयनीय हो चुकी है।

उससे आगे बाग से बडोन तक सड़क को पक्का नहीं किया गया है तथा इस पर तो वाहन चलाना भी मुश्किल होता है। बरसात के चलते कई महीने यह सड़क हर साल बंद रहती है। जिस कारण स्थानीय निवासियों, बच्चों और खासकर बुजुर्ग व्यक्तियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने हमें आज आश्वस्त किया कि बडोन से बाग तक की कच्ची सड़क को इस साल पक्का कर दिया जाएगा जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी बस्सी-भलयांद्रा सड़क को इस बार पांच वर्ष पूरे हो गए हैं और इसकी अगले वर्ष पुनः टायरिंग की जाएगी।

किसान प्रतिनिधि मंडल ने बस अड्डे पर अड्डा इंचार्ज से भी बस चलाने बारे बातचीत की तथा कुशाल भारद्वाज ने क्षेत्रीय प्रबंधक बैजनाथ से भी फोन पर बात की कि अब लोक निर्माण विभाग ने भी सड़क का फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया है, अतः कोरोना काल से बंद की गई बस को पुनः बहाल किया जाए। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि वे जल्दी ही इंस्पेक्शन के लिए टीम भेजेंगे तथा बस बहाली के लिए तुरंत उचित कदम उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *