सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के पंचायत घर बरोट में आपदा जोखिम से निपटने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपमण्डलाधिकारी नागरिक पद्धर सुरजीत सिंह ने किया जबकि सदर कानूनगो सरोजिनी देवी उपस्थित रही।
प्रशिक्षण शिविर में स्वयंसेवकों को आपदा के समय किस तरह से निपटने के बारें में जागरूक किया। 13 से 15 फरवरी 2025 तक ग्राम पंचायत लपास व खलैहल के लोगों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन में किया गया। जिला की दूरदराज क्षेत्र में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने का उद्देश्य समुदाय को सशक्त बनाना और आपदा जोखिम को कम करना है।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जिला प्रशासन के द्वारा इस आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यशाला में चौहार घाटी की दो पंचायतों के 30 सेवकों ने हिस्सा लिया। इन स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई।
आपदा प्राधिकरण मंडी के प्रशिक्षक जिला सर्व समन्वयक अमरजीत सिंह ने आपदा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिसमें भूस्खलन जगह पर सुरक्षित भवन निर्माण कैसे किया जाए। भूकंप के दौरान जानमाल का खतरा कम हो, भूस्खलन, बाढ़, आगजनी घटनाएं, सड़क दुर्घटना के दौरान स्वयंसेवक अपनी प्रतिक्रिया कैसे सुनिश्चित करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रथम उपचार में विभिन्न प्रकार की पटियों का अभ्यास व प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सीपीआर स्नेक बाइट आए हुए प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के टास्क देकर किस तरह से हम अपनी प्रतिक्रिया देंगे के बारें में अभ्यास करवाया गया।
मार्च से जून माह तक जंगलों में आग लगने के बारे में विशेष जानकारी दी गई कि कैसे अपने जंगल आग से बचाए जाए तथा नशीले पदार्थों जैसे चिट्टे, चरस व अफीम आदि नशे के बारे में स्वयं सेवियों को जागरूक किया गया।
नशे के प्रति अपने बच्चों को अंकुश लगाए। कार्यशाला में सदर कानूनगो उपमंडलाधिकारी नागरिक पद्धर, ग्रामीण राजस्व अधिकारी शिल्हबधानी, ग्रामीण राजस्व अधिकारी हस्तपुर, बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर तथा सचिव श्रवण कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।