Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी स्थित पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में समग्र शिक्षा के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण पर सिंगापुर, कंबोडिया से पाठशाला लौटे कक्षा जमा एक के विद्यार्थी अनुज कुमार पुत्र सुशील कुमार तथा कक्षा दस जमा दो के विद्यार्थी आर्यन पुत्र सतीश कुमार का पाठशाला प्रशासन ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।
दोनों विद्यार्थी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के नेतृत्व में 10 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के 50 सदस्यीय विद्यार्थियों के दल के साथ सिंगापुर तथा कंबोडिया रवाना हुए थे। इन विद्यार्थियों ने कंबोडिया में मुख्य तौर पर अंकोरवाट के विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिर के साथ, शिव मंदिर, कारावास, शैक्षणिक स्थानों आदि का भ्रमण किया। सिंगापुर में विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सल पार्क,एनाइट शो, समुद्री तट विहार, एसाइंस सिटी आदि में प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
विद्यार्थियों ने इस शिक्षक भ्रमण को सीखने की दृष्टि से अत्यंत रोचक तथा लाभदायक माना तथा विद्यार्थियों के लिए सरकार की ओर से एक बहुत सराहनीय पहल कहा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार मेधावी विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट छात्रवृत्ति टैबलेट सहित विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन प्रदान कर रही है इसलिए सभी विद्यार्थी शैक्षिक तथा सह शैक्षिक प्रत्येक क्षेत्र में परिश्रम करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करें तथा जीवन में आगे बढ़ें। इस अवसर पर सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।