सुरभि न्यूज़
सोलन, 01 मार्च
प्रदेश में पुलिस ने अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय पर सदर पुलिस थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 190 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सोलन एसपी गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाने की टीम दोहरी दीवार की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार एक युवक की तलाशी ली तो उससे 190 प्रतिबंधित दवा के कैप्सूल व गोलियां बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 31 वर्षीय अंकुश निवासी जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में वह इन टैबलेट्स का कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पकड़ी गई दवाएं ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं, जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।