सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर, 06 मार्च
हिमाचल प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षुओं के लिए बहु-स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से जहां तकनीकी रूप से दक्ष और समर्पित प्रशिक्षुओं की पहचान कर प्रोत्साहित करना है तो वहीं व्यावसायिक कौशल को सुदृढ़ बनाकर करियर को सशक्त बनाना का अवसर प्रदान करना भी है। यह प्रतियोगिता संस्थान, जिला व राज्य स्तर पर आयोजित होगी।
प्रधानाचार्य आईटीआई जोगिन्दर नगर स्थित डोहग नवीन कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक तकनीकी शिक्षा के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बहु-स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता संस्थान, जिला व राज्य स्तर पर तीन चरणों में पूरी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में संस्थान स्तर पर सात मार्च को प्रातः: 10:30 बजे से 11 बजे तक प्रारंभिक चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित इस प्रारंभिक प्रतियोगिता में 50 में से 30 अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु संस्थान स्तरीय कौशल परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान स्तरीय कौशल परीक्षा का आयोजन आगामी 10 मार्च को किया जाएगा जिसमें प्रशिक्षुओं की तकनीकी दक्षता का मूल्यांकन होगा।
इस मूल्यांकन में प्रत्येक व्यवसाय (ट्रेड) का प्रथम स्थान हासिल करने वाला प्रशिक्षु जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग को पात्र होगा। उन्होंने बताया कि संस्थान स्तरीय कौशल परीक्षा सैद्धांतिक (थ्योरी) एवं व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) दोनों रूपों में आयोजित होगी।
नवीन कुमारी ने बताया कि जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता अप्रैल, 2025 में मंडी जिला के विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों जैसे जोगिन्दर नगर, पपलोग, मंडी, सुंदरनगर और निहरी में आयोजित होगी। जिला स्तर पर केवल व्यावहारिक (प्रेक्टिकल) परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिला स्तर के विजेता प्रशिक्षु राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सफल प्रशिक्षु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने संस्थान और जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तर पर केवल व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रशिक्षुओं को अपने तकनीकी कौशल को प्रदर्शित करने और प्रतिष्ठा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। इससे न केवल विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षुओं को व्यावसायिक कौशल को निखारने तथा राज्यभर के सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों से प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्राप्त होगा बल्कि करियर को सशक्त बनाने का भी एक सुनहरा अवसर होगा।