जिला कुल्लू के निरमंड में हिमाचल किसान सभा व सेब उत्पादक संघ की संयुक्त बैठक आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

छविन्द्र शर्मा, आनी

हिमाचल किसान सभा व सेब उत्पादक संघ की एक संयुक्त बैठक पंचायत समिति हॉल निरमंड में आयोजित हुई। बैठक में 20 मार्च को शिमला में किसानों की जमीन से बेदखली व मकानों में ताला बंदी के खिलाफ होने वाले मार्च टू विधान सभा को लेकर चर्चा व तैयारी की गई।

बैठक की हिमाचल किसान सभा राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद,किसान सभा निरमंड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद,सेब उत्पादक संघ के महासचिव पूर्ण ठाकुर व हैम राज उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से प्रदेश के अंदर उच्च न्यायालय के आदेश पर बेदखली की जा रही हैं उसमे ज्यादातर उन परिवारों की हो रही हैं जो बहुत ही गरीब है और जिनके पास बहुत ही कम भूमि है।

उन्होंने कहा कि इस बेदखली से कई परिवार बेघर हो रहे है, क्योंकि उनके पास भूमि ही नहीं है। जिस कारण लोगों में सरकार के प्रति रोष है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इसके लिए नीति बनानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि विपक्ष भी इस मुद्दे पर चुप है जबकि इनकी ही सरकार ने वर्ष 2002 में जमीन के नियमितीकरण के लिए किसानों से आवेदन मांगे थे परंतु आज जब उन्हीं किसानों की बेदखल हो रही है तो विपक्ष भी चुप बैठा है। जिससे कि आज जनता के सामने पक्ष ओर विपक्ष का असली चेहरा सामने आ गया है जो कि पूरी तरह से गरीब विरोधी है।

बैठक में तय किया गया कि निरमंड से रैली में सैंकड़ों की संख्या में किसान भाग लेंगे जिसमें मुख्य मांग किसानों की जमीन से बेदखली को रोको,मकानों में तालाबंदी करना बंद करो,जमीन का उचित मुआवजा दो, आपदा में जिन परिवारों की जमीन बही उनको जमीन के बदले जमीन दो। बैठक में किसान सभा व फल उत्पादक संघ के दुर्गा सिंह, अवस्थी, प्रेम, परमिंदर, कबीर, अनुराज, सीता देवी, इंदिरा, पूर्वा देवी, राम सिंह, दीप कुमार, नेहरू लाल, ब्रिज लाल व गोपाल सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *