जिला कुल्लू के हरिपुर महाविद्यालय में रोड सुरक्षा जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, हरिपुर : मनाली

जिला कुल्लू के जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली में रोड सुरक्षा जागरूकता पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन रोड सुरक्षा क्लब द्वारा किया गया जिसमें महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शेफाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि आरटीओ कुल्लू राजेश भंडारी और मेडिकल ऑफिसर सजला डॉ. हेमंत ठाकुर रहे।

कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया था। पहले सत्र में डॉ. हेमंत ठाकुर मेडिकल ऑफिसर केंद्र सजला ने प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) पर व्याख्यान दिया और छात्रों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार के महत्व के बारे में जानकारी दी। उनके इस सत्र ने छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विशेष परिस्थिति में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रयोग किस प्रकार किया जाए समझाया।

दूसरे सत्र में राजेश भंडारी रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिसर ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए और छात्रों के साथ सड़क सुरक्षा नियमों और यातायात कानूनों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गाड़ी चलाते हुए गति नियंत्रित व नियमानुसार रखनी चाहिए साथ ही कहा ड्राइविंग लाइसेंस सभी के पास हो। उन्होंने विद्यार्थियों के जिज्ञासापूर्ण सवालों के जवाब भी दिए और कहा कि सभी अगर नियमों से रहना अभी से शुरू कर दे तो ये सड़क हादसे बहुत ही कम हो जाएँगे। उनके द्वारा विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा पुस्तिकाएं भी वितरित की गई।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और डिक्लेमेशन जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कार बांटे गए।

पोस्टर मेकिंग में प्रिया ने प्रथम, पलवी ने दूसरा और वृंदा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि स्लोगन राइटिंग में स्वाती पटियाल ने पहला, प्रिया ने दूसरा और भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में मनीषा ने प्रथम और प्रिया द्वितीय स्थान हासिल किया।

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शेफाली ने मुख्य वक्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा की सड़क सुरक्षा की जानकारी केवल वाहन चलाने वाले के लिए नही अपितु सड़क पर चलने वाले के लिए भी आवश्यक है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गति सीमा का, यातायात संकेतों का और सड़क संकेतों का पालन करना चाहिए।

किसी की जान बचाने के लिए आप हमेशा डॉक्टर पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। ऐसा संभव नहीं है कि घटनास्थल पर हमेशा कोई डॉक्टर मौजूद हो, इसीलिए सही तरीके की प्राथमिक चिकित्सा देने से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है तो प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी भी बहुत आवश्यक है।

प्राचार्या ने सफल कार्यशाला के आयोजन के लिए रोड सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो. सनी ठाकुर और क्लब के सदस्य प्रो. लाल चंद, प्रो. प्रीति ठाकुर को बधाई दी। इस कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का संपूर्ण शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *