Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 16 अप्रैल
कुल्लू, मुख्य सचिव, प्रबोध सक्सेना ने जिला कुल्लू के भुंतर स्थित एकीकृत नशा-निवारण एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। सचिव सामान्य प्रशासन राजेश शर्मा, उपायुक्त तोरुल एस रवीश , प्रधानाचार्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चमियाणा, डॉ. ब्रिज शर्मा,सहायक आयुक्त शशि पॉल नेगी, सीएमओ कुल्लू डॉ.नागराज, परियोजना अधिकारी डीआरडीए डॉ. जयवंती ठाकुर, केंद्र प्रभारी डॉ. सत्यव्रत वैद्य उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव ने कहा कि युवाओं में बढ़ता नशे का प्रचलन सरकार एवं समाज के समक्ष चुनौती है और प्रदेश सरकार इससे निपटने के लिये गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा एकीकृत नशा-निवारण एवं पुनर्वास केंद्र भुंतर में नशा निवारण के लिये किये जा रहे प्रयास अनुकरणीय और सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि एकीकृत नशा-निवारण एवं पुनर्वास केंद्र बहुत अच्छा और पुनीत कार्य हो रहा है। उन्होंने यहाँ कार्यरत चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की निश्वार्थ सेवा भावना से कार्य करने के लिये पीठ थप-थपाई।
मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को भी एकीकृत नशा-निवारण एवं पुनर्वास केंद्र में महिलाओं तथा पुरषों के लिये उपचार सुविधा के लिये बधाई दी। उन्होंने इस केंद्र को ओर बेहतर करने के लिये हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव ने यहां उपचारधीन लोगों से उनके अनुभव जाने और नशे को छोड़ने के लिये स्वेच्छा से आगे आने की सराहना की। उन्होंने उपचारधीन लोगों से नशे को छोड़ने के लिये दृढ़ संकल्प होने तथा अन्य लोगों तक भी इस केंद्र की जानकारी पहुंचाने के लिये आगे आने का आह्वान किया।
एनसीसी एयर हैंगर के शेष कार्य को 75 लाख जारी
इसके पश्चात मुख्य सचिव, प्रबोध सक्सेना, सचिव सामान्य प्रशासन राजेश शर्मा, उपायुक्त तोरुल एस राविश, एनसीसी के एयर स्क्वाडन कुल्लू के विंग कमांडर कुनाल शर्मा ने भुंतर में निर्माणाधीन एनसीसी एयर हैंगर स्थल निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने कहा कि एनसीसी एयर हैंगर भुंतर इस क्षेत्र के एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स के प्रशिक्षण के लिये मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स को नजदीक प्रशिक्षण की सुविधा करवाने के लिये सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख रुपये जारी किए हैं , ताकि शेष कार्य को समयबद्ध पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि एनसीसी एयर हेंगर के लिये लगभग डेढ़ करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। मुख्य सचिव ने शेष कार्य और अन्य सभी औपचारिकताओं को समयबद्ध पूर्ण के लिये दिशा-निर्देश जारी किये।
उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. राविश ने मंगलवार देर सायं मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा, सचिव जीएडी राजेश शर्मा और डॉ बृज शर्मा प्रधानाचार्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चमियाना के कुल्लू आगमन पर स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन, गोकुलचन्द्रन सहित ज़िला के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।