सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर, 18 अप्रैल
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहतजोगिंदर नगर पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक युवक को 107 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी जोगिंदर नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि एचसी कमलेश कुमार, प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी, अपनी टीम के साथ जोल कर्व के पास गश्त पर थे। इस दौरान एक व्यक्ति खड़ीहर की ओर बकरियां चराते हुए जा रहा था।
पुलिस को देखकर वह घबरा गया और अपने पायजामे की जेब से एक पॉलीथिन निकाल कर सड़क किनारे फेंक दी और तेज़ी से चलने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही काबू किया। जांच के दौरान पॉलीथिन में से 107 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान विशाल उर्फ बबलू पुत्र खेम चंद, निवासी गांव छंब, डा. ठारा, तहसील जोगिंदर नगर, जिला मंडी (हि.प्र.) के रूप में हुई है।
आरोपी के विरुद्ध थाना जोगिंदर नगर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। यह सफलता थाना जोगिंदर नगर की मुस्तैद पुलिस टीम की सतर्कता का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी है और नशा तस्करों को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा।