सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शेर-ए-कुल्लू के नाम से विख्यात स्व लाल चंद प्रार्थी की राज्य स्तरीय जयंती कुल्लू में भाषा अकादमी द्वारा मनाई गई। देवसदन में आयोजित लाल चंद प्रार्थी की 105 वर्षीय जयंती में प्रदेश के साहित्यकारों ने भाग लिया और स्व. प्रार्थी के द्वारा किए गए विशेष कार्यों को भी सराहा। राज्य स्तरीय इस जयंती में हिमाचल प्रदेश एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस कार्यक्रम के दौरान कवि सम्मेलन व पहाड़ी गायन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।इससे पूर्व सांस्कृतिक प्रेरणा पुरुष स्वर्गीय लालचन्द प्रार्थी की 105 जयंती पर 15 अगस्त 1947 रोपित मोहनी के वृक्ष की पूजा अर्चना भी की।
2021-04-03