सुरभि न्यूज़ कुल्लू। एनएचपीसी लिमिटेड के पार्बती-III पावर स्टेशन में 16 से 31 मई के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा–2021 मनाया जा रहा है, जिसमें पावर स्टेशन द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु स्थानीय लोगों को सहयोग भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन में महाप्रबंधक बिक्रम सिंह ने विधायक, बंजार क्षेत्र सुरेन्द्र शौरी को स्थानीय जन को देने हेतु 1000 फेस मास्क और हाथों को साफ रखने के लिए कुछ हैंड सैनेटाइजर सोंपे। इस दौरान कोमल कुमार, महाप्रबंधक (सिविल), कविराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत), संजीव गुलेरिया, उप महाप्रबंधक (ज. सं.) सहित पावर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस मौके पर महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह ने स्थानीय जनता के प्रति सुरेन्द्र शौरी की सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया तथा विधायक ने भी एनएचपीसी के सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए सराहना की और आभार व्यक्त किया।
2021-05-19