सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जहां एक और विश्व भर में कोरोना महामारी ने अपने पांव पसारे हैं व अधिकतर आबादी को घरों के भीतर ही रहने के लिए विवश कर दिया है , वही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो जनसेवा को ही अपना सर्वस्व मानकर तन मन धन से इस और डटे हैं । ऐसा ही एक उदाहरण जिला भाजपा प्रवक्ता पद पर तैनात आदित्य गौतम पेश कर रहे हैं । आदित्य गौतम जो कि पेशे से मर्चेंट नेवी में सहायक कप्तान है ,6 महीने की छुट्टियों में वे अपने निजी संसाधनों से जनसेवा की ओर कार्य करते हुए कोरोना मरीजों तक हर संभव मदद मुहैया करवा रहे हैं। सेवा ही संगठन अभियान के तहत कोरोना संक्रमित होम आइसोलेटेड मरीजों को गौतम अपने निजी खर्च से मदद मुहैया करवा रहे हैं। इसके तहत खराहल , खोखन , शाडाबाई , लोअर ढालपुर , भुंतर क्षेत्र में ऑक्सीमीटर , स्टीमर व अन्य जरूरत का सामान वितरित किया। जिला भाजपा प्रवक्ता आदित्य गौतम ने बताया कि वह स्वयं इस कार्य में अपने खर्च पर उक्त सामान भाजपा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर वितरित कर रहे हैं। शनिवार को ज़रूरत का समान वितरण के समय उनके साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवराज बौद्ध , राहुल सोलंकी , मंडल उपाध्यक्षा नैना कंबोज , युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष यश पाल, मंडल सचिव दिनेश किशोर, युवा मोर्चा आईटी संयोजक जितेंद्र ,पवित्र सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री की होम आइसोलेशन किट के अतिरिक्त अब यह सामान भी कुल्लू भाजपा ने वितरित करने का निर्णय लिया है। आदित्य का कहना है कि मरीजों को जल्दी स्वस्थ करने के लिए यह स्टीमर, ऑक्सीमीटर वह अन्य जरूरत का सामान अब संजीवनी का काम करेंगे।
2021-06-12