सुरभि न्यूज़ कुल्लू। संगीत कल्याण संघ कुल्लू के अध्यक्ष जीवन बुडाल ठाकुर ने प्रेस को ब्यान जारी कर कहा कि संगीत विषय को हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में शुरू किया जाए। जीवन बुडाल ठाकुर का कहना है की सरकार संगीत के छात्रों के बारे में कुछ भी नही सोच रही है जबकि हिमाचल के हजारों छात्र संगीत की डिग्रियां लेकर घर पर बेठे हुए हैं। प्रदेश सरकार संगीत छात्रों का दर्द नहीं सुन पा रही है। संगीत कल्याण संघ के माध्यम से सरकार तक ये बात पहुँचाना चाहती है ताकि हिमाचल प्रदेश के हजारों संगीत के छात्र जो एमए, बीएड, एमफिल व पीएचडी कर घर में बैठे हुए हैं उन्हें रोज़गार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार के एक फैसले से हजारों छात्रों को रोज़गार प्राप्त होगा। जीवन बुडाल का कहना है कि संगीत कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश की बात पर सरकार ने आज तक अमल नही किया है और जिसकी वजह से संगीत के छात्रों को दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।
2021-06-20