रायसन में 17.58 करोड़ की लागत से बनेगा डव्बल लेन पुल-गोविंद ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर रायसन में ब्यास नदी पर 17.58 करोड़ रुपये की लागत से 80 मीटर लंबा डव्बल लेन पुल का निर्माण किया जाएगा। पुल के लिए धनराशि पहले ही स्वीकृत हो चुकी है और जल्द इसके निर्माण को आरंभ किया जाएगा। यह पुल वामतट को मुख्य राजमार्ग से जोड़ेगा। वामतट की लगभग 12 पंचायतों के हजारों लोगोें को जहां आवागमन की सुविधा मिलेगी वहीं किसानों व बागवानों को उनके उत्पाद फल व सब्जी मण्डी बंदरोल तक लाने में दूरी काफी कम रह जाएगी। गौर तलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में कुल्लू प्रवास के दौरान इस पुल के निर्माण की वर्चुअली कुल्लू से आधारशिला रखी है। इस पुल के निर्माण की मांग लंबे समय से चली आ रही थी और इसे पूरा करने के लिए गोविंद ठाकुर ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए गत 23 जून को 64 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले अढ़ाई सालों में जिला के लिए 250 करोड़ से अधिक की बड़ी परियोजनाओं के तोहफे प्रदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अकेले मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने हाल ही में 36 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए हैं। इन सभी सड़क व पुल परियोजनाओं के निर्मित हो जाने पर लोगों के लिए आवागमन और विपणन की सुविधाएं मिलेंगी। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सजला नाला पर 1.20 करोड़ रुपये की लागत से 10.37 मीटर लम्बे डबल लेन पुल तथा प्रीणी नाला के ऊपर 1.56 करोड़ रुपये की लागत से 10.37 मीटर लम्बे पुल तथा काइस नाला के ऊपर 2.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 20 मीटर लम्बे पुल का लोकार्पण किया है जो इन क्षेत्रों की बड़ी आबादी को लाभान्वित करेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिन 15 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए है उनसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हांेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 64 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं को एक सादे समारोह में केवल 20 लोगों की मौजूदगी में जनता को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि 56 करोड़ रुपये की लागत वाली जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनका कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। गोविंद ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *