सुरभि न्यूज़ बरोट (खुशी राम ठाकुर) जिला मंडी विज्ञान संघ की एक महत्त्वपूर्ण बैठक संघ के प्रधान भीम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस दौरान जिला महासचिव भूप सैनी, वित सचिव मनोज कटोच व सभी खंडों के प्रधान व महासचिव उपस्थित रहे। जिसमे सर्वसमीति से प्रस्ताव पारित के गए जिसमें पंजाब सरकार छठे पे कमीशन में टीजीटी वर्ग की पे फिक्सेसन में जो विसंगति हुई है संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि उसे दूर किया जाए। क्योंकि पांचवे पे कमीशन की रिपोर्ट जो 1 अक्टूबर 2012 लागू की गई थी और जिसमे स्नातक ग्रेड पे 3600 से 5000 रूपए की गई थी उसमें जो सनातन अध्यापक जुलाई 2001 के बाद नियुक्त हुए हैं उन्हें 4-9-14 का लाभ नहीं मिला है। बकि जो 2001 से पहले नियुक्त हुए हैं उन्हें भरपूर लाभ मिल गया है। इस कारण संघ ने सरकार से मांग की है कि स्नातक अध्यापकों के लिए 5000 रूपए को ही सन्दर्भ ग्रेड पे में माना जाए न कि 3600 रूपए मानना चाहिए। वहीँ छठी तथा आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए सरकार द्वारा जो मध्यान भोजन योजना आरम्भ की गई है। इससे सम्बंधित किसी भी कार्य का क्रियान्वन व संचालन बीइएफओ के माध्यम से न होकर खंड परियोजना अधिकारी के कार्यालय द्वारा निष्पादित किया जाए। निदेशक प्रारंभिक व निदेशक सेकेंडरी कार्यालयों में कार्यों का निष्पादन अलग–अलग ही होता है। इसलिए क्यों न खंड स्तर पर ही प्रारंभिक कक्षाओं के संचालन व प्रबंधन के लिए प्रारंभिक मुख्य अध्यापक का पद सृजित होना चाहिए।
2021-07-17