पूजा ठाकुर कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि एशिया ट्रिप हॉलीडेज प्राईवेट लिमिटेड शास्त्रीनगर कुल्लू में महिला अभ्यर्थी टूर डिजाईनर के 60 पदों को भरा जाना है। इसके लिए साक्षात्कार नियोेक्ता द्वारा 25 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक (सभी संकायों) में तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थी को एक महीने के प्रशिक्षण के दौरान वेतन के रूप में 3 हजार रूपए जबकि प्रशिक्षण के बाद 7 हजार से 10 हजार रूपए मासिक वेतन प्रदान किया जाएागा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर संपर्क किया जा सकता है।
2021-10-21