सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल घाटी में करवाचौथ का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस त्यौहार में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी न केवल दोनों घाटियों की सुहागिन महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए व्रत रखा बल्कि कुंवारी युवतियां भी अपने होने वाले वर के लिए निर्जल व्रत रखने से कदापि पीछे नहीं रही। सुहागिनों ने अपने पति तथा युवतियों ने अपने होने वाले वर की सुख समृद्धि की कामनाएं भी की। करवाचौथ त्यौहार के चलते पतियों ने अपनी पत्नियों को आशीर्वाद दिया। सुहागिने व युवतियां सुबह से हारश्रृंगार के साथ पूरी तरह सजधज कर करवाचौथ के व्रत की तैयारी के लिए जूटी रही। दोनों घाटियों की कई सुहागिन महिलाओं व युवतियों ने आपस में मिलकर एक दूसरे के हाथों में मेंहदी लगाईं तथा ज्यादातर महिलाओं तथा युवतियों ने ब्यूटीपार्लर की दुकानों में जाकर अपने हाथों में मेहंदी लगाई तथा अपने-आप को खूब संवारा। सुन्दर परिधानों में सजी सुहागिनों तथा युवतियों में व्रत को लेकर काफी उत्साह देखा गया। रात को चाँद निकलते ही सुहागिनों ने चन्द्रमा की पूजा–अर्चना कर अर्घ दिया वहीँ चंद्रमा तथा पति का दीदार कर अपने पति की लंबी आयु के लिए दिनभर रखे गए निर्जल व्रत को प्रसन्नता पूर्वक तोड़ा तथा उसके उपरान्त पतियों तथा पत्नियों ने भगवान से एक दूसरे की लंबी आयु की कामना की।
2021-10-24