सुरभि न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकार की मान्यता) अधिनियम, 2006 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गठित समिति के समक्ष जिला में अनेक विकास व निर्माण कार्यों के लिए एफआरए के मामले प्रस्तुत किए गए। समिति ने कुल 27 मामलों का समाधान किया। उपायुक्त ने कहा कि जिला में पहली बार एक मामला सामुदायिक अधिकार का स्वीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि सड़कों व विकास कार्यों के निर्माण के लिए एफआरए के मामले लंबित थे, जिनमें से अधिकांश का समाधान कर लिया गया है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, जिला राजस्व अधिकारी मनोज, वन मण्डलाधिकारी तथा समिति के मनोनीत सदस्य उपस्थित थे।
2021-11-15