सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा ) आनी। शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह सिराज क्षेत्र आनी के रघुपुर क्षेत्र की फनौटी पंचायत के आराध्य देवता रावल ऋषि के नवनिर्मित सोने के मुख मोहरे और छत्र के साथ देवरथ की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने देवता का आशीर्वाद लिया और एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मन्दिर कमेटी को ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये नकद भेंट किये। उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा के मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनावों में उनकी माता और कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को बढ़त दिलाने और जीत कर संसद भवन भेजने पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ रामपुर के विधायक ननद लाल,एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पीति के पूर्व चेयरमैन यूपेन्द्र कांत मिश्रा, अतुल शर्मा, बीसीसी आनी के अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा, महिला कांग्रेस आनी की अध्यक्षा सीमा वर्मा, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी परस राम, बंसी लाल, दीवान , चंद्रमोहन सूद, सतपाल ठाकुर, चेतन चौहान, रमेश ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य लोग और क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आनी विधानसभा क्षेत्र के फनौटी गांव में उमड़े जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार के दिन अब थोड़े ही रह गए हैं सरकार अब वेंटिलेटर पर है। विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित पूरी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जितनी दबू सरकार और मुख्यमंत्री अभी हैं उतने कभी न थे। सरकार को जनता की बात सुननी चाहिए लेकिन इस सरकार में कोई भी 100 लोगों को साथ लेकर धरने पर बैठ जाये तो सरकार हिल जाती है। कभी इस समाज तो कभी उस समाज के लिए आयोग गठित हो रहे हैं। कभी ओपीएस तो कभी एनपीएस को लेकर कमेटी गठित करने के आनन फानन में घोषणाएं और वायदे हो रहे हैं जो सरकार की बौखलाहट को जगजाहिर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चार सालों सोई रही और अब उपचुनावों में झटके लगे तो घोषणाओं और उदघाटनों के दौर जारी हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पहले काम किये होते तो आज यह नौबत न आती।