वर्चुअल माध्यम से हुआ राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का आयोजन

Listen to this article

पूजा ठाकुर कुल्लू। नेहरू युवा केंद्र  कुल्लू एवं राष्ट्रीय सेवा योजना , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2022 के अंतर्गत जिला युवा संसद का आयोजन वर्चुअल माध्यम से नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के कार्यालय में कराया गया l  जिला युवा संसद में कुल्लू एवं लाहौल स्पीति  जिले से कुल 43 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया l जिसमें कुल्लू के 33 वही लाहौल के 10 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया l इस भाषण प्रतियोगिता में युवाओं द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत , आयुष्मान भारत, डिजिटल इंडिया , स्किल इंडिया,  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , अतुल्य भारत , निम्न विषयों पर 4 मिनट में अपने विचार भाषण के रूप में प्रस्तुत किए गए थे l निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉक्टर रूपा ठाकुर प्रोफेसर हिंदी  राजकीय   महाविद्याल कुल्लू, मनदीप सिंह अध्यक्ष कार सेवा दल ,  डॉ सीताराम ठाकुर पूर्व जिला भाषा अधिकारी , सीताराम अध्यक्ष केएम डिजिटल सॉल्यूशन, धनेश गौतम अध्यक्ष प्रेस क्लब कुल्लू रहे l  जिला युवा संसद का आयोजन नेहरू युवा केंद्र कुल्लू जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ खेम चंद ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया  l कुल्लू जिले से प्रथम स्थान शिवा देवी , पुत्री  हीरालाल निवासी रोपा , बंजार द्वारा हासिल किया गया ,वही द्वितीय स्थान दीक्षा ठाकुर ,पुत्री  टेक सिंह निवासी रेला , सैंज कुल्लू से रही , लाहौल स्पीति से प्रथम स्थान आरती ने हासिल किया , वहीं द्वितीय स्थान भरत द्वारा हासिल किया गया l जिले पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे , वहीं राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले दिल्ली में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे l राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रथम आने वाले विजेता को 200000 लाख ,  द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को डेढ़ लाख वही तृतीय स्थान हासिल करने वाले को एक लाख का पुरस्कार दिया जाएगा  एवं 50– 50 हजार के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *