सुरभि न्यूज़ चंबा। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज का प्रवास कार्यक्रम जारी । विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 25 फरवरी को ग्राम पंचायत चकलू में चकलू-घटा संपर्क सड़क के मैटलिंग व टायरिंग कार्य का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। उसके उपरांत गांव घटा व चकलू के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जबकि दोपहर बाद पलेई में बूथ स्तर कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष 26 फरवरी को कुठेड़ में माणी- झुलाड़ा- कुठेड़ संपर्क सड़क का भूमि पूजन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह 27 फरवरी को कोहाल में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और 28 फरवरी को सत्यास व बैरागढ़ में निजी समारोह में शामिल होंगे।
2022-02-23