सुरभि न्यूज़ कुल्लू। बहुप्रतीक्षित व उपेक्षित रही बंजार सब्जी मंडी के मार्केट यार्ड के निर्माण का इन्तजार अब खत्म होने को है। अन्ततः इस सब्जी मण्डी के निर्माण को धरातल पर उतरते हुए देखा जा सकता है। दो बर्ष तक चली लम्बी दस्तावेजी औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात जनवरी माह में देहरादून व प्रदेश सरकार से मार्केट यार्ड के निर्माण के लिए वन भूमि के हस्तांतरण की अनुमति भी प्राप्त की जा चुकी है। आज विधानसभा के बजट सत्र में बंजार विधानसभा क्षेत्र विधायक सुरेन्द्र शौरी के सवाल के जवाब में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड से बंजार सब्जी मंडी के मार्केट यार्ड निर्माण के लिए 7.20 करोड़ रुपये की प्रशासनिक अनुमति दे दी गई है। व इस मार्केट यार्ड का निर्माण चरणबद्ध तरीके से शुरु किया जाएगा। विधायक सुरेन्द्र शौरी ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में दमोठी में विभाग द्वारा भूमि विकास के लिए तकनीकी व वित्तीय निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। लगभग 2.13 करोड़ रूपए की लागत से भूमि विकास का कार्य किया जाएगा। कार्य आबंटित होते ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। विधायक शौरी ने और जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2006 से लेकर बर्ष 2019 तक बंजार सब्जी मंडी को एक निजी भवन में किराए पर चलाया जा रहा था, जिसे बर्ष 2019 में वन विभाग की दमोठी में ही मार्केट यार्ड के लिए प्रस्तावित वं भूमि पर अस्थाई तौर पर स्थानांतरित कर दिया गया था।मुख्यमंत्री की देन से सब्जी मंडी के मार्केट यार्ड निर्माण के लिए वन विभाग से भूमि भी हस्तांतरित की जा चुकी है व बजट का भी प्रावधान किया जा चुका है।
2022-03-09