पूजा ठाकुर कुल्लू। पंकज परमार जिला परिषद अध्यक्ष ने आश बाल विकास केंद्र का दौरे के दौरान कहा कि आश बाल विकास केंद्र दिव्यांगता के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है और इस क्षेत्र में काम करने के लिए जिस स्तर के जज्बे की जरूरत होती है केंद्र के स्टाफ में वे सभी गुण हैं | और इनका कार्य सही मायने में प्रेरणादायक हैं यदि समाज का हर वर्ग इस तरह से जनता के विकास में कार्य करें तो हम दिव्यांगता को काफी हद तक खत्म कर सकते हैं | वहीं उन्होंने कहा कि जिला परिषद कुल्लू हर तरह से प्रयास रहेगा कि आगामी वर्ष में ऐसी मुहिम चलाई जाए जिसके तहत दिव्यांग जनों को उनके हर तरह के हक दिलाने में सहायक सिद्ध हो । बीजू कार्यक्रम प्रबंधक आश बाल विकास केंद्र द्वारा पंकज परमार एवं उनके साथ आए जिला परिषद सदस्य आशा ठाकुर को केंद्र में चल रही गतिविधियों का दौरा कराया गया तथा समग्र शिक्षा अभियान के तहत चल रहे 6 दिवसीय थैरेपी शिविर के बारे में भी जानकारी दी । वहीँ निदेशक डॉ श्रुति मोरे भारद्वाज ने जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार एवं उनके साथ आये जिला परिषद सदस्य आशा ठाकुर का आश बाल विकास केंद्र में पधारने पर आभार जताया और कहा कि बहुत जल्द केंद्र जिला परिषद के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर समावेशी कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे । इस अवसर पर समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक सुरेंद्र ठाकुर,एवं आश बाल विकास केंद्र के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।
2022-03-11