सुरभि न्यूज़
शिमला


इन दिनों शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के प्रदर्शनी हॉल में हिमाचल हस्तशिल्प और हथकरघा निगम द्वारा कुल्लू के बुनकरों के उत्पादों की बहुत सुंदर प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें हस्त निर्मित ट्रेडिशनल शालें, पट्टियां, सदरियां, टोपियां और बहुत सी ऊन की चीजें प्रदर्शित की गई हैं। इस एग्जिबिशन हॉल के प्रवेश द्वार पर हाल ही में खुला पुस्तक विक्रय केंद्र है जिसे इस प्रदर्शनी हॉल की रौनक खूब बढ़ी है। देखें कुल्लू के भाग ले रहे बुनकरों की कुछ तस्वीरें।
